Last Updated on August 1, 2025 8:35, AM by
Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत
अगस्त सीरीज की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे है। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 10% से नीचे फिसला है। गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। एशिया भी कमजोर है , कल US INDICES में भी दबाव दिखा। मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41% की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का एलान किया। भारत पर 25% टैरिफ भी लागू हुआ।