Uncategorized

Editor’s Take: अगस्त सीरीज में कैसा रहेगा बाजार का मिजाज? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझें क्या कहते हैं नंबर्स | Zee Business

Editor’s Take: अगस्त सीरीज में कैसा रहेगा बाजार का मिजाज? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझें क्या कहते हैं नंबर्स | Zee Business

Last Updated on August 1, 2025 11:47, AM by

 

Editor’s Take: जुलाई सीरीज के उतार-चढ़ाव के बाद अब सबकी नजरें अगस्त सीरीज पर हैं. टैरिफ और ट्रेड डील की टेंशन गहरा रही है. विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. ऐसे में बाजार में अभी थोड़ी सेंटीमेंटल वीकनेस है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मौजूदा डेटा, FII-DII की गतिविधियों और ग्लोबल संकेतों के आधार पर अगस्त सीरीज को लेकर मिला-जुला लेकिन हल्के पॉजिटिव आउटलुक जताया है.

जुलाई कैसा रहा?

    • निफ्टी ने जुलाई में 784 अंक और बैंक निफ्टी ने 1258 अंक गंवाए.

 

    • चार महीने की तेजी का सिलसिला जुलाई में टूटा.

 

    • IT इंडेक्स में 9.4% की गिरावट से निफ्टी में दबाव आया.

 

    • हालांकि, इसी सीरीज में निफ्टी ने 8 महीने का हाई (25669) और बैंक निफ्टी ने लाइफटाइम हाई (57628) भी बनाया.

 

रोलओवर का डेटा क्या बता रहा?

    • निफ्टी में जुलाई से कम, लेकिन बैंक निफ्टी में ज्यादा रोलओवर हुआ है.

 

    • FIIs ने अगस्त सीरीज की शुरुआत सिर्फ 9.6% लॉन्ग पोजीशन के साथ की है, ये मार्च 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.

 

FIIs बनाम DIIs

    • FIIs ने लगातार 9 दिन बिकवाली की है, 17 मार्च के बाद पहली बार.

 

    • वहीं, DIIs ने लगातार 19 दिन खरीदारी की, 19 फरवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ.

 

    • अनिल सिंघवी मानते हैं कि फिलहाल FIIs कैश मार्केट में बिकवाली जारी रख सकते हैं, जब तक नतीजे और टैरिफ पर क्लैरिटी न आए.

 

रुपये और ग्लोबल संकेतों का असर

    • रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है, रिकॉर्ड स्तर से केवल 40 पैसे दूर.

 

    • अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे वहां के बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए.

 

    • डोनाल्ड ट्रंप के बेतुके बयानों (भारत को Dead Economy कहना, पाकिस्तान से तेल खरीदने की बात) से भी माहौल में Confusion है.

 

सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स

    • निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट: 24400–24500

 

    • बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट: 55375–55550

 

    • कमजोरी तभी बढ़ेगी जब ये स्तर टूटेंगे.

 

    • रिकवरी के लिए निफ्टी का टारगेट: 25000–25150

 

    • बैंक निफ्टी का टारगेट: 56425–56575

 

अगस्त सीरीज का ऐतिहासिक ट्रेंड

    • पिछले 5 में से 4 साल अगस्त सीरीज रही पॉजिटिव

 

    • पिछले 10 में से सिर्फ 5 बार ही अगस्त पॉजिटिव रहा

 

अनिल सिंघवी की राय

“अगस्त का आउटलुक मिला-जुला है, लेकिन हल्का पॉजिटिव कहा जा सकता है. FIIs बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन DIIs डटकर खड़े हैं. अगर अमेरिका में टैरिफ को लेकर क्लैरिटी मिलती है और कंपनियों के अच्छे नतीजे आते हैं, तो बाजार को सहारा मिलेगा.” अगस्त सीरीज की शुरुआत हल्के नेगेटिव माहौल में हो रही है, लेकिन सपोर्ट लेवल्स पर मजबूती और घरेलू निवेशकों की भागीदारी से बाजार जल्द बैलेंस हो सकता है. नजरें अब ग्लोबल संकेतों और घरेलू रिजल्ट्स पर होंगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top