Uncategorized

BSE 500 की पावर कंपनी का मुनाफा रॉकेट, बंपर नतीजों के दम पर फोकस में होगा स्टॉक, सालभर में 29% लुढ़का शेयर

BSE 500 की पावर कंपनी का मुनाफा रॉकेट, बंपर नतीजों के दम पर फोकस में होगा स्टॉक, सालभर में 29% लुढ़का शेयर

Last Updated on August 1, 2025 8:06, AM by Pawan

 

JSW Energy Q1 Results: BSE 500 में शामिल देश की अहम बिजली उत्पादक कंपनी JSW एनर्जी ने बाजार बंद होने के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 42 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा लगभग दोगुना हो गया है. कंपनी के मजबूत नतीजों का क्रेडिट अपनी क्षमता में बढ़ोतरी और महानदी और O2 पावर जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों को दिया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW एनर्जी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.

78% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

JSW Energy की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 78% पर बढ़कर 5143.37 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2879.46 करोड़ रुपए था. साथ ही कंपनी की कुल इनकम लगभग 78 फीसदी बढ़कर 5411.24 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछली तिमाही में यह 3042.66 करोड़ रुपए थी. अप्रैल से जून के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 फीसदी बढ़कर 743 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में 522 करोड़ रुपए था.

93% बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा, मार्जिन में सुधार

JSW Energy के कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी का EBITDA 93 फीसदी बढ़कर 3057 करोड़ रुपए हो गया था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1581 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 54.28 फीसदी रहा है, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 49.37 फीसदी तक था. कंपनी का कुल बिजली उत्पादन पिछले साल की तुलना में 71 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब यूनिट हो गया है.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW Energy का शेयर BSE पर 2.20% या 11.60 अंकों की गिरावट के साथ 514.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.66 % या 8.75 अंक टूटकर 517.75 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 804.90 रुपए और 52 वीक लो 418.75 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर अब तक 19.64% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 1.80% रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में 28.88% तक टूट चुका है.

Source link

Most Popular

To Top