Last Updated on August 1, 2025 11:47, AM by
Wind Power Stock: विंड एनर्जी की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने अगस्त महीने में अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में शेयर में करीब 6% की तेजी है और यह 65 रुपए (Suzlon Energy Share Pice) की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस तेजी के 3 बड़े कारण है. पहला कारण है कि आज से यह शेयर F&O सेगमेंट में शामिल हो रहा है. दूसरा कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. तीसरा सरकार ने विंड टरबाइन को लेकर डोमेस्टिक कंटेंट बढ़ दिया है. बता दें कि रीटेल निवेशकों का यह फेवरेट है और 55 लाख से अधिक रीटेल इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में निवेश किया है.