Last Updated on August 1, 2025 8:35, AM by
1 अगस्त 2025 से कई फाइनेंशियल बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव जो आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे। इनमें UPI ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव, ट्रेडिंग घंटों में विस्तार, SBI क्रेडिट कार्ड के इंश्योरेंस कवर में कटौती और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में रिवाइज शामिल हैं। आइए जानते हैं कि क्या होंगे बदलाव।
UPI नियमों में बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन को और सेफ बनाने के लिए कई बदलाव किये हैं। अब यूजर एक दिन में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। UPI ऑटोपे ट्रांजैक्शन अब तय समय स्लॉट्स में होंगे। इससे ट्रैफिक कम होगा और सिस्टम बेहतर होगा। एक ट्रांजेक्शन का स्टेटस अब केवल तीन बार ही चेक किया जा सकेगा, वो भी हर बार के बीच कम से कम 90 सेकंड का अंतर होना जरूरी है।
ट्रेडिंग मार्केट के समय में बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार
1 जुलाई 2025 से कॉल मनी मार्केट सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक खुलेगा।
1 अगस्त 2025 से मार्केट रेपो और TREP मार्केट का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है।
इस बदलाव का मकसद है बाज़ार में लिक्विडिटी और पारदर्शिता बढ़ाना।
SBI क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर बंद
SBI ने अपने कई को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाले हवाई दुर्घटना बीमा को बंद करने की घोषणा की है। कुछ ELITE कार्ड्स पर अब 1 करोड़ रुपये का बीमा नहीं मिलेगा। PRIME और Platinum वेरिएंट वाले कार्ड्स पर 50 लाख रुपये का बीमा भी बंद कर दिया जाएगा। यह बदलाव उन कार्डधारकों पर असर डालेगा, जो इन फायदों के आधार पर कार्ड इस्तेमाल करते थे।
अब नीचे दिए गए कार्ड्स पर 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर नहीं मिलेगा
यूको बैंक एसबीआई कार्ड ELITE
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड ELITE
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) एसबीआई कार्ड ELITE
करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई कार्ड ELITE
करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड ELITE
बंद हुआ: 50 लाख रुपये का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर
अब नीचे दिए गए कार्ड्स पर 50 लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा।
यूको बैंक एसबीआई कार्ड PRIME
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड PRIME
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) एसबीआई कार्ड PRIME
करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई कार्ड PRIME
करूर वैश्य बैंक (KVB) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
साउथ इंडियन बैंक एसबीआई कार्ड PRIME
साउथ इंडियन बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड PRIME
कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड PRIME
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड PRIME
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) एसबीआई वीज़ा प्लेटिनम कार्ड
फेडरल बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (BOM SBI प्लेटिनम)
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव
हर महीने की तरह 1 अगस्त को भी सरकारी तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों की नई कीमतें तय करेंगी। यह कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के रेट, टैक्स और अन्य लागतों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं।