Uncategorized

₹3488 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को इस Infra Stock पर रखें नजर | Zee Business

₹3488 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को इस Infra Stock पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on August 1, 2025 16:57, PM by

 

Infra Stock: बाजार बंद होने के बाद इन्फ्रा स्पेस की कंपनी PNC Infratech ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर साउत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से मिला है. हफ्ते के लास्ट सेशन में यह शेयर करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ 315 रुपए (PNC Infra Share Price)  पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में करीब 3.8% की तेजी दर्ज की गई है.

PNC Infra Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PNC Infratech को छत्तीसगढ़ के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से 3488.86 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को L1 बिडर चुना गया है. यह प्रोजेक्ट हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट और अदर माइनिंग सर्विस से है. अगले 5 सालों में इस ऑर्डर को एग्जीक्यूट किया जाएगा. इससे पहले 28 जुलाई को कंपनी को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड से ही 2956.66 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. बता दें कि 31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 17700 करोड़ रुपए का था. FY25 में कंपनी को कुल 6670 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

PNC Infra Share Price History

कंपनी ने अब तक Q1 का रिजल्ट जारी नहीं किया है. इस हफ्ते यह शेयर 315 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक्स हाई 518 रुपए है जो इसने अगस्त 2024 में बनाया था और साल 2025 का लो इसने अप्रैल में 235 रुपए का बनाया था. पिछले चार महीने में निचले स्तर से 34% की रिकवरी आ चुकी है. इस हफ्ते शेयर ने 3.8% का रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीने का रिटर्न 19% है.

About PNC Infra 

पीएनसी इन्फ्राटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेस की दिग्गज कंपनी है जो डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. यह कंपनी कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे एक्सप्रेसवे, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवे, वाटर सप्लाई और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा रेलवे के लिए  भी यह काम करती है. कंपनी का एग्जीक्यूशन का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top