Last Updated on August 1, 2025 16:56, PM by
Tata Power Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की पावर कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company) ने अपना तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. जून तिमाही में पावर कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर ₹1,262 करोड़ रहा. इस दौरान कंपनी की आय 4% तो कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 17 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार (1 अगस्त) को शेयर 2.11 फीसदी गिरकर 389.30 रुपये पर बंद हुआ है