Uncategorized

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 मुनाफा 224% बढ़ा, शेयर 5% उछला, रखें नजर | Zee Business

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 मुनाफा 224% बढ़ा, शेयर 5% उछला, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on August 1, 2025 15:56, PM by

 

Transformers and Rectifiers Q1 Results: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Transformers and Rectifiers ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा है. जबकि आय 64.4 फीसदी बढ़ी है. पहली तिमाही में मार्जिन में भी बड़ा उछाल आया है.

कैसा रहा कंपनी का Q1 रिजल्ट?

Net Profit: BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY26 की अप्रैल-जून तिमाही में Transformers and Rectifiers का कंसोलिडेटेड मुनाफा (Profit) 224 फीसदी बढ़कर ₹67.46 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹20.83 करोड़ था.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Revenue: इस दौरान कंपनी आय ₹322 करोड़ से बढ़कर ₹529.33 करोड़ हो गई है. सालाना आधार पर आय में 64.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

EBITDA: जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 109 फीसदी बढ़कर 88 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 42.3 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का मार्जिन 13.1% से उछलकर 16.7% हो गया

Particulars Q1 FY26 Q1 FY25 YoY FY25
Revenue from Operations 529.33 322.00 64% 2,019.38
Other Income 20.31 4.03 31.70
Total Income 549.64 326.03 2,051.08
Cost of materials consumed 343.52 224.51 1,384.52
Employee benefits expense 19.22 11.14 73% 60.07
Other expenses 78.40 44.16 247.35
Total Operating Expenses 441.14 279.81 58% 1,691.94
EBITDA 108.50 46.22 135% 359.14
EBITDA Margin (%) 19.74% 14.18% 556 17.51%
Finance costs 10.47 11.66 50.60
Depreciation 7.55 6.78 26.96
Profit Before Tax and Exceptional Item 90.48 27.78 226% 281.58
Exceptional Gain/(Loss)(net of tax) 3.24
Profit Before Tax and after Exceptional Item 90.48 27.78 226% 284.82
Tax Expense 23.02 6.95 68.41
Other comprehensive income (0.05) 0.04 (0.05)
Profit After Tax 67.41 20.87 223% 216.36
PAT Margin (%) 12.26% 6.40% 586 10.55%

ऑर्डर बुक

रेगलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, Q1 में कंपनी को ₹665 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं और जून तिमाही में कुल ऑर्डर बुक ₹5,246 करोड़ हो गई. कंपनी ने कहा, ₹18,000 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर पर मोलभाव जारी है.

क्या करती है कंपनी?

ट्रांसफॉर्मर्स और रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) एक भारतीय कंपनी है जो बिजली ट्रांसफॉर्मर, फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर बनाने में विशेषज्ञता रखती है.

कंपनी के प्रोडक्ट्स

कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, स्पेशलिटी ट्रांसफॉर्मर, और रिएक्टर बनाती है. कंपनी की स्थापित क्षमता 40,000 एमवीए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top