Markets

Stocks to Watch: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी की बाढ़, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी की बाढ़, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on July 31, 2025 11:40, AM by

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट में गिरावट के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से भी घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था। आज निफ्टी के इंडेक्सेज के साथ-साथ स्टॉक्स के भी मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो मार्केट में इसके चलते तेज उथल-पुथल दिख सकती है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, स्विगी, पीबी फिनटेक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, टीवीएस मोटर कंपनी, वेदांता, आरती इंडस्ट्रीज, शैलेट होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, डाबर इंडिया, इमामी, आईसीआरए, इंडीजीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ लाल पैथलैब्स, मैनकाइंड फार्मा, आर आर केबल, स्किपर, टीमलीज सर्विसेज और थर्मैक्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tata Steel Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 118.5% बढ़कर ₹2,007.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.9% फिसलकर ₹53,178.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% उछलकर ₹7,427.5 करोड़ और मार्जिन 12.22% से बढ़कर 13.97% पर पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात गैस ने औद्योगिक गैस की कीमतें प्रति एससीएम (स्टैंडर्डर क्यूबिक मीटर) ₹3.25 रुपये घटाकर ₹52.23 कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त से प्रभावी होंगी।

आज ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

आज बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कोफोर्ज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, केमबॉन्ड मैटेरियल टेक्नोलॉजीज, चेवियट कंपनी, प्रताप स्नैक्स, गोदरेज एग्रोवेट, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इगरशी मोटर्स इंडिया, आईजी पेट्रोकेमिकल्स, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स, केपीटी इंडस्ट्रीज, मेनन बियरिंग्स, रामा फॉस्फेट्स, टीटीके प्रेस्टीज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, उषा मार्टिन और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा अबाटे ऐज इंडस्ट्रीज के बोनस की आज एक्स-डेट है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top