Last Updated on July 31, 2025 9:33, AM by
Market trend : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों को देखते हुए लगता है कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 31 जुलाई को कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। आज सुबह कुछ देर पहले निफ्टी 24,672 के आसपास लाल निशान में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र पर नजर डालें तो उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक 30 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी,एफएमसीजी,कैपिटल गुड्स के सपोर्ट से निफ्टी 24,850 पर बंद हुआ था। जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,481.86 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,672 के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो दिन की गिरावट के साथ शुरुआत होने के संकेत दे रहा है।
अमेरिकी बाजार
बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार अपने शुरुआती हाई से काफ़ी नीचे बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 171.71 अंक या 0.38% गिरकर 44,461.28 पर, एसएंडपी 500 7.96 अंक या 0.12% गिरकर 6,362.90 पर और नैस्डैक कंपोजिट 31.38 अंक या 0.15% बढ़कर 21,129.67 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। निवेशक दक्षिण कोरिया से आयात पर अमेरिका के 15% टैरिफ के असर का आकलन कर रहे हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ जापान के निर्णय पर भी बाजार की नजर है। टॉपिक्स में 0.49 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, निक्केई 0.61 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग में 1.48 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान के बाजार में 0.22 फीसदी की तेजी है। जबकि कोस्पी 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
एफआईआई ने 30 जुलाई को लगातार 8वें सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 18वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 1,829 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे