Last Updated on July 31, 2025 9:32, AM by
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में निफ्टी की मंथली एक्सपायरी का दिन है, और बाजार के लिए बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की खबर चिंता बढ़ाने वाली है, इसके चलते आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. गिफ्ट निफ्टी पहले ही करीब 200 अंकों की गिरावट देख रहा था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- ट्रंप का भारत पर 25% का ऐलान
-
- GIFT NIFTY 200 अंक गिरा
-
- US में सितंबर में भी दरें घटने के संकेत नहीं
-
- डाओ 171 अंक गिरा, नैस्डैक सिर्फ 30 अंक चढ़ा
-
- FIIs की बिकवाली में भारी कमी, DIIs 18 दिनों से खरीदार
-
- ACC, Chambal समेत 10 शेयर वायदा से बाहर होंगे
-
- नतीजे: Tata Steel और M&M दमदार
-
- Maruti, Eicher, CIL, HUL, Sun Ph, Adani Ent के नतीजे आएंगे
ट्रंप टैरिफ के झटके से GIFT निफ्टी 200 अंक टूटकर 24700 के नीचेय माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के दमदार नतीजों के बाद नैस्डैक फ्यूचर्स में 275 अंकों का उछाल तो डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. ट्रंप ने टैरिफ की डेडलाइन से पहले ही भारत पर 25 परसेंट का ऊंचा टैरिफ लगाने का ऐलान किया. साथ ही रूस से ट्रेड के लिए अलग से पेनल्टी भी लगाने की घोषणा करते हुए बोले कि अभी भारत से बातचीत चल रही है. सरकार ट्रंप टैरिफ के असर की समीक्षा कर रही है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा- भारत के आर्थिक हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे.
इसके अलावा, ट्रंप ने कॉपर इंपोर्ट पर 50 परसेंट का ऊंचा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. अमेरिकी कॉपर फ्यूचर्स 18 परसेंट टूटा. भारत पर कोई खास असर नहीं है. अमेरिकी फेड ने अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखी. पॉवेल ने सितंबर की पॉलिसी में भी रेट कट की कोई उम्मीद नहीं जताई. ब्याज दरों में आगे भी कटौती के संकेत नहीं मिलने से अमेरिकी बाजार फिसले. डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ पौने दो सौ अंक गिरा तो नैस्डैक सिर्फ 30 अंक ऊपर बंद हुआ.