Markets

Share India Securities के बोर्ड ने ₹0.30 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

Share India Securities के बोर्ड ने ₹0.30 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

Last Updated on July 31, 2025 12:45, PM by

Share India Securities लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹0.30 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 5 अगस्त, 2025 है, और डिविडेंड का पेमेंट या डिस्पैच 28 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पूरा हो जाएगा। बोर्ड ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजे और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज़ के माध्यम से ₹300 करोड़ तक की राशि जुटाने को भी मंजूरी दी है।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजे को मंजूरी दी। इन नतीजों की समीक्षा की गई और लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट के साथ मंजूरी दी गई। बोर्ड ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) की आय के उपयोग और इन आय के उपयोग में विचलन/अंतर के स्टेटमेंट का भी संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त, 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए स्टेट्यूटरी ऑडिटर द्वारा जारी सिक्योरिटी कवर सर्टिफिकेट की समीक्षा की गई।

बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ₹300 करोड़ तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) और कमर्शियल पेपर्स (CP) सहित डेट सिक्योरिटीज़ जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दी है। बोर्ड की फाइनेंस कमेटी को जारी करने की शर्तों को अंतिम रूप देने और इन NCD और CP के जारी करने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। NCD/CP को BSE लिमिटेड के व्होलसेल डेट मार्केट (WDM) सेगमेंट पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। इन इंस्ट्रूमेंट्स की अवधि 3 साल तक होगी और यह 11 प्रतिशत प्रति वर्ष तक का कूपन/ब्याज दे सकते हैं।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के साथ एक सब्सिडियरी कंपनी के निगमन को मंजूरी दी है। प्रस्तावित सब्सिडियरी, जिसका नाम “AnchorFort Wealth Private Limited” या “Bharat Vantage Wealth Private Limited” या ऐसा कोई अन्य नाम हो सकता है जिसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा अनुमोदित किया जाए, का लक्ष्य पूरे भारत में, विशेष रूप से टीयर 2, 3 और 4 शहरों में निवेशकों के लिए टेक्नोलॉजी आधारित वेल्थ मैनेजमेंट सोल्यूशंस को सुलभ बनाने पर केंद्रित एक वेल्थटेक प्लेटफॉर्म विकसित करना है। अधिग्रहण की लागत ₹10 करोड़ 32 लाख 50 हज़ार है, जो 92.81 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग का प्रतिनिधित्व करती है।

M/s अभिषेक गुप्ता & एसोसिएट्स को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से फाइनेंशियल ईयर 2029-30 तक 5 लगातार सालों की अवधि के लिए कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स के रूप में नियुक्त किया गया है, जो शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है। इसके अतिरिक्त, सुश्री बीना साधवानी, प्रिंसिपल ऑफिसर – रिसर्च एनालिस्ट, और श्री गजेंद्र नागपाल, अध्यक्ष- रिटेल सेल्स, को 30 जुलाई, 2025 से कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top