Last Updated on July 31, 2025 9:32, AM by
Sensex-Nifty Big Down: भारतीय सामानों पर अमेरिका ने 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने का ऐलान किया तो स्टॉक मार्केट में हाहाकार मच गया। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। ओवरऑल बात करें तो इस हाहाकार में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹4.42 लाख करोड़ घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹4.42 लाख करोड़ घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 570.00 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 80911.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 173.15 प्वाइंट्स यानी 0.70% की गिरावट के साथ 24681.90 पर है।
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में ₹4.42 लाख करोड़ की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 30 जुलाई 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,52,29,316.83 करोड़ था। आज यानी 31 जुलाई 2025 को मार्केट खुलते ही यह ₹4,47,86,456.87 करोड़ पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी ₹4,42,859.96 करोड़ घट गई है।