Last Updated on July 31, 2025 19:25, PM by Pawan
Vedanta Q1 Results: माइनिंग दिग्गज वेदांता लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में करीब 12% की गिरावट दर्ज की गई और रेवेन्यू में करीब 6% की तेजी रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट फ्लैट रहा है और मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने से ठीक पहले रिजल्ट जारी किया और बाजार नतीजों से निराश नजर आ रहा है. नतीजन यह शेयर सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 425 रुपए (Vedanta Share Price) पर बंद हुआ. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 527 रुपए और लो 362 रुपए है.
Vedanta Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में वेदांता लिमिटेड ने कहा कि कंसोलिडेटेड आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 6% के सालाना ग्रोथ के साथ 37434 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5% ग्रोथ के साथ 10746 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 34% से बढ़कर 35% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2% बढ़कर 6053 करोड़ रुपए रहा जबकि PAT यानी नेट प्रॉफिट 13% गिरावट के साथ 5000 करोड़ रुपए रहा.
58220 करोड़ रुपए का नेट डेट
रिटर्न रेशियो की बात करें तो सालाना आधार पर 87 bps सुधार के साथ ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 25% रहा. कंपनी के ऊपर नेट डेट 58220 करोड़ रुपए का है जबकि ग्रॉस डेट 80357 करोड़ रुपए है. Net debt/ EBITDA रेशियो 1.3x है. कंपनी के पास कैश एंड इक्विवैलेंट पोजिशन 30 जून 2025 के आधार पर 22137 करोड़ रुपए है. ICRA और CRISIL दोनों एजेंसी ने क्रेडिट रेटिंग ‘AA’ मेंटेन रखा है.
रेटिंग एजेंसी ने ‘AA’ की रेटिंग को मेंटेन रखा
कंपनी की टोटल मर्चेंट पावर कैपेसिटी 3.83GW पर पहुंच गई है और इस साल अब तक 950 MW की मर्चेंट पावर कैपेसिटी कमीशन की गई है. वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि Q1 रिजल्ट ने आगे के ग्रोथ के लिए मजबूत फाउंडेशन दिया है. ग्लोबल अनसर्टेनिटी के बावजूद Q1 में रिकॉर्ड EBITDA रिपोर्ट की गई. रेटिंग मेंटेन रखने को लेकर CFO अजय गोयल ने कहा कि यह बताता है कि कंपनी का फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत है और बाजार का भरोसा बरकरार है