Uncategorized

ट्रंप के टैरिफ से कैसा होगा शेयर मार्केट का हाल? आज New India Assurance समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा

ट्रंप के टैरिफ से कैसा होगा शेयर मार्केट का हाल? आज New India Assurance समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा

Last Updated on July 31, 2025 11:42, AM by

Stock Market Prediction: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे आज शेयर मार्केट में असर दिखाई दे सकता है।

शेयर मार्केट में आज कैसा रहेगा
 

नई दिल्ली: अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों पर ऐलान से पहले बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 81,481.86 और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ। कल गुरुवार को शेयर मार्केट में ट्रंप के टैरिफ का असर दिखाई दे सकता है।आईटी और इन्फ्रा सेक्टर दोनों ने बाजार की तेजी का नेतृत्व किया और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी और निफ्टी इन्फ्रा इंडेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, कमोडिटी और सर्विसेज हरे निशान में बंद हुए। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे। अमेरिका में फेड की ओर से ब्याज दरों पर देर रात ऐलान किया जाएगा। इस फैसले का असर दुनिया के बाजारों पर देखने को मिल सकता है।

किनमें आई गिरावट और कौन उठे?

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 42.60 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,942.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 94.60 अंक या 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,156.85 पर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एसबीआई, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, एचयूएल, कोटक महिंद्रा,बीईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी टॉप लूजर्स थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें New India Assurance , Sumitomo Chemical, Jubilant Life, Avenue Supermarts, Craftsman Automation, Siemens Energy India और Coromandel International शामिल हैं। 144 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Redington, Triveni Engineering & Industries, Five-Star Business Finance, Reliance Power, Zen Technologies, Blue Dart Express और JM Financial के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top