Last Updated on July 30, 2025 10:39, AM by
Stocks to Watch Today – निफ्टी में आज टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे आएंगे। टाटा स्टील का मुनाफा दोगुना होने की उम्मीद है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार संभव है। इधर आज वायदा में IGL, PNB और इंडिगो समेत 10 कंपनियों के नतीजों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए L&T और MCX सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
शुक्रवार को बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में नतीजों के अलावा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला हो सकता है
भूषण स्टील मामले में SC रिव्यू याचिका सुनने को तैयार हुआ है
NTPC के पहली तिमाही के कमजोर नतीजे आये हैं। मुनाफा 6% बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में 4% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है
सालाना आधार पर आय करीब 40% बढ़ी जबकि मुनाफा 117% उछला है। कंपनी की मार्जिन भी 19% से बढ़कर 29.1% हो गई है
यतिन मोता की टीम
एलएंडटी L&T की Q1 में आय 15.5% बढ़ी जबकि मुनाफा 30% बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 12.5% रही, मार्जिन घटकर 9.9% रहे। कुल ऑर्डर बुक 25% बढ़कर 6.12 लाख करोड़ रही
कंपनी की नेट इनकम बढ़कर 2510 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का घाटा भी कम हो गया है
कंपनी का पहली तिमाही में मुनाफा 62.6% बढ़कर 126.5 करोड़ रुपये रहा। रेवन्यू 15.8% बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई
4- ASK AUTOMOTIVE (GREEN)
कंपनी के नतीजे अच्छे आये हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
कंपनी का Q1 में मुनाफा 18% घटकर 262.5 करोड़ रुपये रहा। अंडरराइटिंग प्रॉफिट 49% घटकर 71.7 करोड़ रुपये रहा