Last Updated on July 30, 2025 9:36, AM by
अमेरिका द्वारा रूस को दी गई चेतावनी से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया और ब्रेंट क्रूड करीब 3% चढ़कर 72 डॉलर के पास पहुंच गया. घरेलू बाजार में सोना 450 रुपए चढ़कर 98200 के ऊपर और चांदी 750 रुपए की तेजी के साथ 1,13,800 रुपए पर बंद हुई. विदेशी निवेशकों ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी और मंगलवार को कैश सेगमेंट में 4600 करोड़ समेत कुल 2550 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6100 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया. ऐसे में चलिए समझते हैं कि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रंप की धमकी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर क्या कहा है?
आज के बड़े सवाल
1. ट्रंप की धमकी से गिरेंगे बाजार?
2. FIIs-DIIs के आंकड़ों से मिलेगा सपोर्ट?
3. एक्सपायरी तक क्या है बाजार की रेंज?
4. मजबूत नतीजे देंगे सपोर्ट?
5. मिड-स्मॉलकैप की रिकवरी और आगे बढ़ेगी?
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के big data क्या हैं?
– निफ्टी ने इंट्राडे में 24598 का एक महीने का निचला स्तर छुआ
– बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 55843 का एक महीने का निचला स्तर छुआ
– मिड-स्मॉलकैप ने भी इंट्राडे में एक महीने का निचला स्तर छुआ
Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?
– FIIs इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 13% पर
– 3 फरवरी के बाद 5 महीनों के निचले स्तर पर
– FIIs ने लगातार 7वें दिन बिकवाली की
– 11 अप्रैल के बाद पहली बार लगातार 7 दिन बिकवाली
– DIIs ने फरवरी के बाद अब लगातार 17 दिन खरीदारी की
– 5 फरवरी के बाद पहली बार 17 दिन तक लगातार खरीदारी
Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?
– S&P लगातार 7वें दिन, Nasdaq लगातार 5वें दिन नया रिकॉर्ड बनाया
– कच्चा तेल 5 हफ्तों के ऊपरी स्तरों पर
– डॉलर इंडेक्स में लगातार 4 दिन से मजबूती
– सोने-चांदी में 4 दिन की कमजोरी पर लगा ब्रेक
– रुपया 5 हफ्तों के निचले स्तरों पर
भारत पर 25% टैरिफ की तैयारी: ट्रंप
– भारत के साथ अभी तक डील पूरी नहीं हुई
– मित्र होने के बावजूद भारत में काफी ज्यादा टैरिफ
ट्रंप की धमकी से गिरेंगे बाजार?
– लंबे समय बाद ट्रंप ने मुंह खोला
– डेडलाइन से पहले दबाव बनाने की कोशिश
– धमकी का खास असर नहीं
– पहली बात तो वो भारत को मानते हैं दोस्त
– दूसरा चीन के साथ भी डेडलाइन सीधे 90 दिन और बढ़ा दी
– यानि हर बड़े देश के साथ डील करना उनके लिए आसान नहीं
– दिक्कत यही कि डील होने में हो सकती है देरी
US-चीन डील में क्या हुआ?
– स्टॉकहोम में 2 दिनों की बातचीत खत्म, डील नहीं हुई
– दोनों 90 दिनों तक डेडलाइन बढ़ाने पर सहमत
– डेडलाइन बढ़ाने पर अंतिम फैसला ट्रंप को लेना है
FIIs-DIIs के आंकड़ों से मिलेगा सपोर्ट?
– कल FIIs ने बेचा जरूर लेकिन बिकवाली का दबाव हुआ कम
– लगातार दूसरे दिन स्टॉक फ्यूचर्स में आई शॉर्टकवरिंग
– FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन और घटकर 13% पर
– एक्सपायरी से पहले शॉर्टकवरिंग की उम्मीद
– घरेलू फंड्स की मजबूत खरीदारी जारी
– निचले स्तरों पर बाजार को मिलेगा सपोर्ट
एक्सपायरी तक क्या है बाजार की रेंज?
– निफ्टी पर 24500-24600 मजबूत सपोर्ट
– निफ्टी के लिए 25000-25150 पार करना होगा मुश्किल
– बैंक निफ्टी पर 55500 के आसपास सपोर्ट
– बैंक निफ्टी पर 56850-57000 ऊपर में रुकावट की रेंज
आज किन सेक्टर्स में रहेगा एक्शन?
– NBFC, इंफ्रा और डिफेंस शेयरों में खरीदारी की उम्मीद
– टैरिफ पर निगेटिव खबरों से मेटल, ऑटो, ऑटो एंसिलरी पर रह सकता है दबाव