Last Updated on July 30, 2025 9:36, AM by
Stock Market Today: वैश्विक और घरेलू आर्थिक मोर्चों से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. वहीं IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है. इस बीच बाजारों में मुनाफावसूली दिखी, जबकि कई कंपनियों के नतीजे और नए IPOs निवेशकों की नजर में हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ अब तक ट्रेड डील पूरी नहीं हुई है और भारत अपने दोस्त अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. ऐसे में उन्होंने भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इस बयान के बीच अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली दिखी. डाओ करीब 200 अंक टूटकर बंद हुआ, लेकिन इंट्राडे में S&P 500 ने लगातार सातवें दिन और नैस्डैक ने लगातार पांचवें दिन लाइफ हाई छू लिया.
फेड का फैसला और एशियाई संकेत
आज रात फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर बैठक है, जिससे पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट नजर आ रहा है. वहीं, जापान का निक्केई 50 अंक गिरा है और GIFT निफ्टी करीब 20 अंक टूटकर 24820 के पास कारोबार कर रहा है.
अमेरिका द्वारा रूस को दी गई चेतावनी से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया और ब्रेंट क्रूड करीब 3% चढ़कर 72 डॉलर के पास पहुंच गया. घरेलू बाजार में सोना 450 रुपए चढ़कर 98200 के ऊपर और चांदी 750 रुपए की तेजी के साथ 1,13,800 रुपए पर बंद हुई.
FII और DII क्या कर रहे?
विदेशी निवेशकों ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी और मंगलवार को कैश सेगमेंट में 4600 करोड़ समेत कुल 2550 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6100 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को 6.2% से बढ़ाकर 6.4% कर दिया है. IMF ने कहा कि भारत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी और नीति स्थिरता इसकी वजह है, जिससे आर्थिक भरोसा मजबूत हुआ है.
नतीजों की बहार
जून तिमाही के नतीजों में L&T ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि NTPC के नतीजे मिले-जुले रहे. Bank of India, PEL और GMR Airports के नतीजे अच्छे रहे हैं. आज Tata Steel और Power Grid के नतीजे आने हैं. F&O में PNB, IGL, Indigo और Indus Tower पर नज़र रहेगी.
देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO आज से खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए रखा गया है. इसके अलावा Sri Lotus Developers का भी IPO आज खुलेगा. Aditya Infotech का IPO पहले ही दिन दोगुना भर चुका है और Laxmi India Finance का 37% भराव देखा गया. आज से M&B Engineering का IPO भी खुलेगा. वहीं, आज Indiqube Spaces और GNG Electronics की लिस्टिंग होगी.
RBI और SEBI के अपडेट
RBI लिक्विडिटी मैनेजमेंट के नियमों की समीक्षा करने जा रहा है और कुछ अहम बदलाव संभव हैं. वहीं SEBI ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एल्गो ट्रेडिंग की नई गाइडलाइंस को दो महीने आगे बढ़ा दिया है. अब ये नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे