Last Updated on July 30, 2025 14:58, PM by
हुंडई इंडिया पिछले साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इसका रेकॉर्ड तोड़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस अपनी टेलीकॉम कंपनी जियो इन्फोकॉम का आईपीओ लाने की तैयारी में है।
एजीएम पर नजर
हालांकि, कुछ समय पहले रॉयटर्स ने खबर दी थी कि रिलायंस इस साल जियो का आईपीओ नहीं लाएगी। जानकारों का मानना है कि जियो की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। जियो चाहती है कि आईपीओ लाने से पहले उसकी कमाई और ग्राहक बढ़ें। साथ ही, वह अपने डिजिटल कारोबार को भी बढ़ाना चाहती है, ताकि उसकी वैल्यू और बढ़ सके। अब सबकी नजरें रिलायंस की AGM पर हैं। इसमें कंपनी के कामकाज और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होती है।
हालांकि अभी तक AGM की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसके अगस्त में होने की उम्मीद है। Citi ने एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस की AGM में सबकी नजरें जियो की लिस्टिंग पर होंगी। इसमें देरी की खबरें आ रही हैं। लेकिन यह भी हो सकता है कि सेबी लिस्टिंग के नियमों में कुछ बदलाव करे, जिससे जियो को फायदा हो। 2025 की शुरुआत में रिलायंस के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।
कहां तक जाएगी कीमत
कई ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयरों के टारगेट प्राइस में कमी की है। लेकिन जानकारों का कहना है कि दूसरी तिमाही में O2C और रिटेल यूनिट्स में सुधार देखने को मिल सकता है। Macquarie ने रिलायंस के शेयरों को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,580 रुपये रखा है। उनका कहना है कि AGM में अच्छी खबरें आएंगी, जिससे RIL के शेयर की कीमत को सपोर्ट मिलेग