Uncategorized

टाटा मोटर्स इटली की ट्रक मेकर कंपनी इवेको को खरीदेगी: ₹39,245 करोड़ में हो सकता है सौदा, इससे कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस मजबूत होगा

टाटा मोटर्स इटली की ट्रक मेकर कंपनी इवेको को खरीदेगी:  ₹39,245 करोड़ में हो सकता है सौदा, इससे कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस मजबूत होगा

Last Updated on July 30, 2025 16:00, PM by

 

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको (Iveco) को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 39,245 करोड़ रुपए) में खरीद सकता है। इवेको ग्रुप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ कमर्शियल ट्रक बिजनेस के बिक्री पर बातचीत कर रहे हैं।

 

यह टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा, जो 2008 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 2.3 अरब डॉलर में खरीदने से भी बड़ा है। खबर है कि टाटा इवेको के मालिक अगनेली परिवार से उनकी हिस्सेदारी (27.1%) खरीदेगा और बाकी शेयरधारकों के लिए टेंडर ऑफर लॉन्च करेगा।

टाटा ग्रुप की कंपनियों के अब तक के बड़े सौदे

टाटा की किस कंपनी ने खरीदा किस कंपनी को खरीदा कब खरीदा कितने में खरीदा
टाटा स्टील कोरस 2007 12 बिलियन डॉलर (1.04 लाख करोड़ रुपए)
टाटा मोटर्स जगुआर लैंड रोवर 2008 2.3 बिलियन डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए)
टाटा टी टेटली 2000 407-430 मिलियन डॉलर (3.75 हजार करोड़ रुपए)
टाटा स्टील नेट स्टील 2004 292 मिलियन डॉलर (2.54 हजार करोड़ रुपए)
टाटा कॉफी 8 O’Clock कॉफी 2006 220 मिलियन डॉलर (1.91 हजार करोड़ रुपए)

नोट: रुपए में डील की वैल्यू अभी की डॉलर की कीमत के हिसाब से दी गई है।

इस डील से टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट मजबूत होगी हालांकि, इस सौदे में इवेको का डिफेंस बिजनेस शामिल नहीं होगा। यह डील टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल (CV) यूनिट को ग्लोबल स्तर पर मजबूत करेगी, क्योंकि इवेको का 74% रेवेन्यू यूरोप से आता है, जबकि टाटा का 90% रेवेन्यू भारत से।

यह सौदा टाटा के लिए ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका है। यह टाटा के लिए एक बड़ा कदम है, जो उनकी ग्लोबल पहचान को और बढ़ाएगा।

इस सौदे की खबर से टाटा मोटर्स के शेयर्स में गिरावट इस सौदे की खबर सामने आने के बाद आज यानी 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इवेको के शेयर्स पर इस खबर का अच्छा असर हुआ और 29 जुलाई को इसका शेयर 4.84% बढ़कर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top