Last Updated on July 29, 2025 7:41, AM by
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 29 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 572.07 प्वाइंट्स यानी 0.70% की गिरावट के साथ 80,891.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 156.10 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा एक स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, दिलीप बिल्डकॉन, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, जुबिलेंट फार्मोवा, पीरामल एंटरप्राइजेज, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, वरुण बेवरेजेज और वेलस्पन कॉर्प आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
IndusInd Bank Q1 (Standalone YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 68.2% गिरकर ₹684.3 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 14.2% घटकर ₹4,639.8 करोड़ पर आ गया। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32.5% घटकर ₹2,652.2 करोड़ रह गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 65.5% घटकर ₹1,737.8 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 3.13% से 3.64% और नेट एनपीए 0.95% से 1.12% पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
बीपी एक्स्प्लोरेशन (अल्फा) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में ओएनजीसी ने एक ज्वाइंट ऑपरेटिंग एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट सौराष्ट्र बेसिन में एक ब्लॉक के ऑफशोर एक्स्प्लोरेशन के लिए है।
आज मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी