Uncategorized

Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on July 29, 2025 7:40, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 572.07 अंक लुढ़ककर 80,891.02 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 156.10 अंक टूटकर 24,680.90 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्‍थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही थी। बीएसई सेंसेक्स जहां 572 अंक लुढ़का था। वहीं, एनएसई निफ्टी 156 अंक के नुकसान में रहा था। कोटक महिंद्रा बैंक में भारी बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चतता के बीच बाजार में गिरावट आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 572.07 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 80,891.02 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 686.65 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.10 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर नुकसान में जबकि 15 बढ़त में रहे थे।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 7.31 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ACME Solar Holdings, Vijaya Diagnostic Centre, Laurus Labs, Chennai Petro, Aadhar Housing Finance, eClerx Services और Mphasis हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Home First Finance, Macrotech Developers, SBI Card and Payments Services, Gujarat Mineral Development, CDSL और Engineers India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top