Markets

Share Market Rise: शेयर बाजार में तेजी के पीछे ये हैं 3 बड़ी वजहें, सेंसेक्स 700 अंकों तक उछला, तीन बाद थमी गिरावट

Share Market Rise: शेयर बाजार में तेजी के पीछे ये हैं 3 बड़ी वजहें, सेंसेक्स 700 अंकों तक उछला, तीन बाद थमी गिरावट

Last Updated on July 29, 2025 18:16, PM by Pawan

Share Market Rises: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 29 जुलाई को आखिरी घंटों में की जोरदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 700 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी-50 ने एक बार फिर 24,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज जैसे दिग्गज शेयरों में 4% तक की तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 फीसदी उछलकर 81,337.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 24,821.10 के स्तर पर पहुच गया।

शेयर बाजार में आज की इस उछाल के पीछे तीन प्रमुख वजहें रहीं-

1. वैल्यू बाइंग का जोर

शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज कई सेगमेंट में निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। खासतौर से आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर्स में निवेशकों का वैल्यू बाइंग पर जोर रहा। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी आई, जबकि इससे पहले लगातार 5 दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भी लगभग 1% की बढ़त रही।

2. वोलैटिलिटी में कमी

शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता का मापने वाले वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया वीआईएक्स (India VIX) में आज 2.9% की गिरावट आई और यह 11.71 अंक पर आ गया। आमतौर परवोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट का मतलब होता है कि निवेशकों का डर कम हो रहा है और उनकी जोखिम लेने की इच्छा बढ़ रही है, जिससे शेयर मार्केट को सपोर्ट मिलता है।

3. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

शेयर बाजार के सेंटीमेंट को ग्लोबल मार्केट से भी मजबूती मिली। एशियाई बाजारों में चीन का SSE कंपोजिट इंडेक्स और साउथ कोरिया का कोस्पी पॉजिटिव टेरिटरी में ट्रेड कर रहे थे। वहीं, वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी हरे निशान में थे, जो अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहे थे।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि शेयर बाजार अपने “पीक फियर” लेवल के करीब पहुंचता दिख रहा है। उन्होंने बताया, “Nifty 500 के 65% शेयर आज दिन के निचले स्तर के 1% के भीतर बंद हुए हैं, और 30% शेयर दो स्टैंडर्ड डिविएशन से नीचे बंद हुए हैं, जो यह दिखाता है कि बिकवाली में अब कमजोरी के संकेत नजर आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि निफ्टी के लिए 24,922 का स्तर अभी भी एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है, लेकिन 24,750–24,650 का जोन कई बार सपोर्ट देता दिखा है। अगर बाजार 24,450 या 24,000 से नीचे नहीं गिरता, तो ऊपर की ओर रिवर्सल संभव है। ऊपर की ओर, 24788 एक अहम लेवल होगा, जबकि 24,922–25,050 के बीच रेजिस्टेंस बना रह सकता है।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top