Uncategorized

SEBI ने एल्गो ट्रेडिंग सर्कुलर की डेडलाइन बढ़ाई, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा | Zee Business

SEBI ने एल्गो ट्रेडिंग सर्कुलर की डेडलाइन बढ़ाई, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा | Zee Business

Last Updated on July 29, 2025 17:14, PM by

 

Algo Trading: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने एल्गो ट्रेडिंग सर्कुलर की डेडलाइन बढ़ा दी है. 1 अगस्त की जगह अब 1 अक्टूबर 2025 से नए नियम लागू होंगे. बता दें कि सेबी ने 4 फरवरी 2025 को एल्गो ट्रेडिंग पर सर्कुलर जारी किया था. इससे बाजार और निवेशकों की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिला.

एल्गो ट्रेडिंग क्या है?

एल्गो ट्रेडिंग एक ऐसी तकनीक है जहां ट्रेडिंग के फैसले कंप्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से लिए जाते हैं. इसमें मानवीय हस्तक्षेप कम होता है और यह पूरी तरह डेटा और लॉजिक्स पर आधारित होता है. SEBI ने एल्गो ट्रेडिंग को मान्यता दी है लेकिन कुछ रेगुलेशन्स हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्टॉक एक्सचेंज को मिले 3 बड़े निर्देश

    • सर्कुलर सभी मेंबर्स को बताएं और वेबसाइट पर डालें

 

    • नियमों के पालन के लिए सिस्टम बनाएं

 

    • Bye-laws और रेगुलेशंस में जरूरी बदलाव करें

 

SEBI को मिले थे कई अनुरोध

ब्रोकर्स और ISF पार्टिसिपेंट्स ने सेबी से एग्लो ट्रेडिंग के लिए समय मांगा था. व्यवधान से बचने के लिए सेबी ने यह फैसला लिया है

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा

लार्जकैप शेयरों में तेजी के दम पर स्थानीय शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहा. सेंसेक्स में 447 अंक की तेजी रही, जबकि निफ्टी 140 अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55% बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 अंक पर पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57% चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 465.50 अंक या 0.81% की तेजी के साथ 57,984.85 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 186.70 अंक या 1.03% की बढ़त के साथ 18,251.45 पर था

मार्केट कैप 6 लाख करोड़ बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपए

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केटकैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पहले 445 लाख करोड़ रुपए पर था.

व्यापक बाजार में तेजी का रुझान देखा गया. बीएसई पर 2,487 शेयर हरे निशान में, 1,518 शेयर लाल निशान में और 152 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.

निचले स्तरों से मामूली सुधार 

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताओं को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच, घरेलू शेयर बाजार ने दिन के निचले स्तरों से मामूली सुधार दर्ज किया. लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल, फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई.

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी फेड के नीतिगत फैसलों और 1 अगस्त की रेसिप्रोकल टैरिफ समयसीमा सहित प्रमुख वैश्विक घटनाओं से पहले निवेशकों का रुझान सतर्क बना हुआ है और पहली तिमाही के नतीजों और इस हफ्ते की मंथली एक्सपायरी आदि पर नजदीकी से निगाहें बनाए हुए हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top