Uncategorized

Q1 में 10% बढ़ा NTPC का मुनाफा, Maharatna PSU ने खोला खजाना, 33.5% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट

Q1 में 10% बढ़ा NTPC का मुनाफा, Maharatna PSU ने खोला खजाना, 33.5% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट

Last Updated on July 29, 2025 22:52, PM by Pawan

 

NTPC Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी NTPC ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल में 10 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि, रेवेन्यू और इनकम के मोर्चे में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके बावजूद महारत्न पीएसयू के कामकाजी मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है. साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 33.5 फीसदी डिविडेंड का तोहफा दिया है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान NTPC का शेयर सपाट बंद हुआ है.

3.35 रुपए अंतिम डिविडेंड का ऐलान

NTPC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 3.35 रुपए (33.5%) अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसके लिए गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी इस तारीख को जिन सदस्यों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे सभी डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. कंपनी की सालाना आम बैठक में यदि अंतिम डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो इसे 25 सितंबर, 2025 या उसके बाद दिया जाएगा. डिविड का भुगतान TDS के बाद किया जाएगा.

नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में जबरदस्त उछाल

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में NTPC का कंसोलिडेटेड मुनाफा 6011 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5474 करोड़ रुपए था. इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3 फीसदी गिरकर 47065 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 48529 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी की कुल आट सालाना आधार पर 48982 करोड़ रुपए से घटकर 47821 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 12.3 फीसदी बढ़कर 10,747 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष ये समान तिमाही में 9570 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 19.7 फीसदी से बढ़कर 22.8 फीसदी हो गया है.

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान NTPC का शेयर मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 0.47% या 1.55 अंकों की तेजी के साथ 334.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.71% या 2.35 अंक चढ़कर 335.30 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 448.45 रुपए और 52 वीक लो 292.80 रुपए है. इस साल महारत्न पीएसयू का शेयर 0.49% तक चढ़ चुका है. वहीं पिछले 6 महीने में 4.37% रिटर्न दिया है. सालभर में NTPC का शेयर 14.88% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top