Uncategorized

Aditya Infotech IPO: आदित्य इंफोटेक का आईपीओ खुला, जानिए इश्यू के बारे में क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय

Aditya Infotech IPO: आदित्य इंफोटेक का आईपीओ खुला, जानिए इश्यू के बारे में क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय

Last Updated on July 29, 2025 14:47, PM by

आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई को खुल गया है। इस इश्यू में 31 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह कंपनी ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का आईपीओ 1,300 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 640-675 रुपये तय किया है। क्या आपको इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

Aditya Infotech इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। बाकी 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से हासिल 500 करोड़ रुपये में से 375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कुछ सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। सीसीटीवी मार्केट में कंपनी की अच्छी पैठ है।

कंपनी सरकार, कॉर्पोरेट, एसएमई और घरों के लिए कई तरह के सर्विलांस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है। सुरक्षा के लिए डिजिटल इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा आदित्य इंफोटेक को मिलेगा। FY25 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 20 फीसदी थी। कंपनी 550 शहरों में 1000 डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके 69 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी हैं।

इस आईपीओ में शेयरों की वैल्यूएशन FY25 की अर्निंग्स का 77 गुना है। कंपनी जिस बिजनेस में है, उसमें मार्जिन कम होता है। पिछले तीन सालों में ऑपरेटिंग मार्जिन 7-8 फीसदी रहा है। हालांकि, रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है। कंपनी की बैलेंसशीट अच्छी है। कंपनी आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इससे इंटरेस्ट पर होने वाले खर्च में कमी आएगी।

ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी इस इश्य को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि इंडिया में शहरीकरण बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटीज में स्मार्ट इक्विपमेंट का इस्तेमाल होगा। आदित्य बिड़ला मनी का भी कहना है कि इनवेस्टर्स इस आईपीओ में निवेश कर सकते है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top