Markets

7% से ज्यादा रिटर्न, एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 1 दिन में कमाया, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव

7% से ज्यादा रिटर्न, एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 1 दिन में कमाया, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव

Last Updated on July 29, 2025 14:47, PM by

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 1.3% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 7.3% का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.3% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Coromandel International

कपिल शाह ने इसमें 2484 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2440 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Rallis India

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 379 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 415 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Indian Bank

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 629 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 633 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 615 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top