Markets

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे में एक्सपर्ट्स ने जियो फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, एचडीएफसी एएमसी, KEI इंडस्ट्रीज में शॉर्ट टर्म के लिए खेला दांव

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे में एक्सपर्ट्स ने जियो फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, एचडीएफसी एएमसी, KEI इंडस्ट्रीज में शॉर्ट टर्म के लिए खेला दांव

Last Updated on July 29, 2025 14:48, PM by

Top 4 Intraday Stocks: – कमजोर शुरुआत के बाद बाजार रिकवरी की कोशिश में नजर आ रहा है। निफ्टी हल्की रिकवरी के साथ 24650 के करीब पहुंचता हुआ दिखा। वहीं मिड और स्मॉलकैप में सुस्ती का मूड नजर आ रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए राजेश पालवीय ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने टाटा केमिकल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी एएमसी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने केईआई इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jio Financial

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Jio Financial के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 315 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 16 से 18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Tata Chemicals पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Chemicals में 990 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1030 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 970 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – HDFC AMC

Arihant Capital की कविता जैन ने HDFC AMC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC AMC में 5607 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5625/5650 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5540 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – KEI Industries

Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से KEI Industries का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि KEI Industries के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 3906 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 4800 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top