Last Updated on July 28, 2025 6:30, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.08 अंक लुढ़ककर 81,463.09 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 225.10 अंक फिसलकर 24,837 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Indian Energy Exchange, Phoenix Mills, Home First Finance, Gravita India, Syrma SGS Technology, Cipla और Torrent Pharma हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Chennai Petroleum, Intellect Design, APL Apollo Tubes, Swan Energy, MRPL, Union Bank India और KFIN Technologies के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
