Markets

Kotak Mahindra Bank के शेयरों में 15 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Kotak Mahindra Bank के शेयरों में 15 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Last Updated on July 28, 2025 14:39, PM by

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 28 जुलाई को 7 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट देखने को मिली। यह पिछले 15 महीनों में इस शेयर में आई अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद ऐलान के बाद आया, जिसमें इसके शुद्ध मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 3,520 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस आंकड़े में बैंक के जनरल इंश्योरेंस बिजनेस की बिक्री से हुआ एकमुश्त लाभ शामिल नहीं है। इसे शामिल करने पर शुद्ध मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये जाता है, जो काफी अधिक है।

शुद्ध मुनाफे में गिरावट के पीछे मुख्य वजह प्रोविजनिंग और कंटिनजेंसी फंड में उछाल को माना जा रहा है, जो सालाना आधार पर 109 प्रतिशत बढ़कर 1,208 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रहा। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.65 प्रतिशत पर मज़बूत रहा।

इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 14% रही, जिसमें लो-मार्जिन वाले कॉरपोरेट बुक का अधिक योगदान रहा। साथ ही ब्याज दरों में कटौती भी इस तिमाही में हुई। इन दोनों वजहों के चलते बैंक के मार्जिन में तिमाही आधार पर 32 फीसदी की तेज गिरावट आई और यह 4.7 फीसदी रहा। मैनेजमेंट का अनुमान है कि मार्जिन पर दबाव दूसरी तिमाही में भी बना रहेगा क्योंकि रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत कटौती का पूरा असर अभी दिखना बाकी है। हालांकि इसके बाद इसमें धीरे-धीरे स्थिरता आने और सुधार की उम्मीद है।

 

सुबह 11 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,987 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

अब Kotak Mahindra Bank का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय बंटी हुई है। ब्रोकरेज हाउसों ने कहा कि बैंक का पहले जो जून तिमाही का बिजनेस अपडेट आया था, वो काफी अच्छा था। लेकिन इसके तिमाही नतीजों में मुनाफे के स्तर पर कमजोरी देखी गई।

Nomura ने दी न्यूट्रल रेटिंग

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Kotak Mahindra Bank पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने FY26 से FY28 तक इसके अर्निंग प्रति शेयर (EPS) इसका कारण उसने एसेट क्वालिटी में चिंता और मार्जिन पर दबाव बताया। नोमुरा के मुताबिक, बैंक का कोर वैल्यूएशन FY27 के बुक वैल्यू के मुकाबले 1.9 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जिससे शेयर के ऊपर जाने की गुंजाइश सीमित दिखती है।

Morgan Stanley ने दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग

मॉर्गन स्टैनली ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बनाए रखा है और इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की ग्रोथ इंडस्ट्री से तेज है लेकिन NIM में गिरावट और बढ़ते नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) ने चिंता बढ़ाई है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि सितंबर तिमाही भी चुनौतीपूर्ण रह सकता है, लेकिन उसके बाद बैंक के मुनाफे में सुधार संभव है।

Motilal Oswal ने दी खरीदने की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने बैंक के शेयर अपनी ‘buy’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके 2,400 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक सितंबर तिमाही में NIM के ‘बॉटम आउट’ होने की उम्मीद कर रहा है। रेट कट का पूरा फायदा, डिपॉजिट रीप्राइसिंग, और CRR लाभ मिलकर दूसरी छमाही से रिकवरी में मदद कर सकते हैं। वहीं, अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में धीरे-धीरे ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

Bernstein ने ‘मार्केट परफॉर्म’ की रेटिंग दी

वहीं बर्नस्टीन ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को’मार्केट परफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,950 रुपये प्रति शेयर रखा है। उनका मानना है कि बढ़ती क्रेडिट लागत और कमजोर एसेट क्वालिटी बैंक के वैल्यूएशन पर दबाव बनाए रखेगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top