Last Updated on July 28, 2025 16:16, PM by
GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹460.43 करोड़ के IPO का अलॉटमेंट आज, 28 जुलाई को आउट होगा। इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था और यह 148 गुना सब्सक्राइब हुआ। बोली लगाने के बाद अब निवेशकों में जिज्ञासा है कि क्या उन्हें GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अलॉट हुए है या नहीं। आइए आपको बताते हैं कैसे आप आसानी से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
निवेशक अपने IPO अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE या रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक पोर्टलों के माध्यम से चेक कर सकते हैं। ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
BSE के माध्यम से ऐसे चेक करें
NSE के माध्यम ऐसे चेक करें
बिगशेयर सर्विसेज के माध्यम से ऐसे चेक करें
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की जानकारी
IPO में ₹400 करोड़ के 1.69 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ₹60.44 करोड़ के 25.5 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। इस इश्यू का मैनेजमेंट मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने है।
कितना है GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO का GMP
आईपीओ मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ₹94 प्रति शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दिखा रहे है। ₹237 के इश्यू मूल्य से लगभग 40% अधिक, यानी ₹331 के प्राइस पर लिस्टिंग का अनुमान है। निवेशकों को इस शेयर में जबरदस्त लिस्टिंग गेन का अनुमान है।
