Uncategorized

GAIL Q1 results: गेल इंडिया ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, नेट प्रॉफिट में 26% की गिरावट

GAIL Q1 results: गेल इंडिया ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, नेट प्रॉफिट में 26% की गिरावट

Last Updated on July 28, 2025 21:43, PM by Pawan

 

GAIL इंडिया लिमिटेड ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के Q1 नतीजे बताते हैं कि कंपनी को नेट प्रॉफिट में झटका लगा है, जबकि रेवेन्यू और खर्च में बहुत बड़ा बदलाव नहीं है. आने वाले समय में कंपनी को अपनी ऑपरेटिंग एफिशिएंसी सुधारनी होगी, ताकि मुनाफे की स्थिति मजबूत हो सके.

नेट प्रॉफिट में 26% की गिरावट

सरकारी गैस कंपनी GAIL (इंडिया) लिमिटेड ने जून 2025 की तिमाही में 2,369.20 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,182.93 करोड़ रुपए था. यानी कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26 फीसदी गिरा है.

ऑपरेशनल इनकम में हल्की बढ़त

इस तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 1.7 फीसदी बढ़कर 35,428.81 करोड़ रुपए रही. पिछले साल इसी तिमाही में इनकम 34,821.89 करोड़ रुपए थी. हालांकि पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के मुकाबले इनकम 3.1 फीसदी कम रही, जो तब 36,551.15 करोड़ रुपए थी.

खर्च में मिला-जुला ट्रेंड

GAIL के कुल खर्च इस तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 32,965.71 करोड़ रुपए हो गए. पिछले साल यह आंकड़ा 31,392.82 करोड़ रुपए था. वहीं पिछली तिमाही से तुलना करें तो खर्च 3 फीसदी घटे हैं, जो पहले 33,983.26 करोड़ रुपए थे.

शेयरों में दिख सकती है हलचल

GAIL के नतीजों के बाद मंगलवार को शेयरों में हलचल दिख सकती है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.69 फीसदी गिरकर 180.45 रुपए पर बंद हुआ. दिन भर में शेयर ने 185.55 रुपए का हाई और 179.65 रुपए का लो टच किया. कुल 112.30 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसकी वैल्यू 204.44 करोड़ रुपए रही.

एक साल में शेयर का उतार-चढ़ाव

कंपनी का शेयर जुलाई 2024 में अपने 52 हफ्तों के हाई 246.35 रुपए तक पहुंचा था, जबकि मार्च 2025 में यह 150.60 रुपए के लो तक गिरा था. यानी बीते एक साल में शेयर में अच्छा खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

मार्केट में GAIL की पोजीशन

GAIL इंडिया लिमिटेड BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी गैस ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top