Last Updated on July 28, 2025 15:35, PM by Pawan
Defence stocks Q1 Results: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने अपना तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है. जून तिमाही में डिफेंस कंपनी ने सभी मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया है. पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 110% बढ़ा है. आय 46.5% बढ़ी है जबकि मार्जिन बढ़कर 30.61% रहा. शानदार नतीजे के बाद शेयर में तेजी आई और यह 7.31 फीसदी बढ़कर 185 रुपये पर पहुंच गया.
Apollo Micro Systems Q1 Results
मुनाफा 110% बढ़ा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems का कंसोलिडेटेड मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 17.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8.42 करोड़ रुपये था.
आय 46.5% बढ़ी
जून तिमाही में कंपनी की आय भी 46.5 फीसदी बढ़कर ₹133.6 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹91.2 करोड़ थी.
EBITDA-मार्जिन में भी इजाफा
इस दौरान डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 84 फीसदी बढ़कर ₹41 करोड़ रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹22.2 करोड़ था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 24.34% से बढ़कर 30.61% हो गया.
