Uncategorized

जून तिमाही में भारतीय कंपनियों का रेवेन्यू ग्रोथ 4-6% रहा, फार्मा सेक्टर टॉप पर रहा

जून तिमाही में भारतीय कंपनियों का रेवेन्यू ग्रोथ 4-6% रहा, फार्मा सेक्टर टॉप पर रहा

Last Updated on July 28, 2025 16:17, PM by

 

भारतीय कॉर्पोरेट कंपनियों की आय अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 4-6 फीसदी की दर से बढ़ी है. यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई. क्रिसिल की रिपोर्ट में बताया गया कि फार्मास्यूटिकल्स, कम्युनिकेशन सर्विसेज, संगठित खुदरा, एल्युमीनियम और एयरलाइंस जैसे पांच सेक्टर्स ने कॉर्पोरेट इंडिया की आय को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान किया है. फार्मास्यूटिकल्स की आय वृद्धि दर जून तिमाही में सालाना आधार पर 9-11 फीसदी रही है, जो कि बीती 10 तिमाही में सबसे अधिक है. इसकी वजह निर्यात और घरेलू बाजार में मांग का बढ़ना है.

EBITDA में 4% का ग्रोथ दर्ज किया गया

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि हुई है. EBITDA मार्जिन में 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी गिर गया है. क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक पुशन शर्मा ने कहा, “मानसून के समय से पहले आने और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण अप्रैल-जून की अवधि में कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.” उन्होंने आगे कहा,”टैरिफ संबंधी चिंताओं से पैदा हुई भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने आईटी सेवा क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिससे परियोजनाओं में देरी के कारण आय वृद्धि दर में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है.” अत्यधिक इन्वेंट्री की चिंताओं के बावजूद, उच्च खुदरा बिक्री, बढ़ते निर्यात और उत्पाद मिश्रण समायोजन से ऑटो सेक्टर की आय में 4 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है.

एयरलाइन और कम्युनिकेशन बिजनेस का ग्रोथ हेल्दी

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में आम चुनावों के कम आधार प्रभाव के कारण इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में 6 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है. अधिक महंगी सब्सक्रिप्शन योजनाओं के कारण कम्युनिकेशन सर्विसेज कंपनियों की आय में 12 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है. विमानों के कम खड़े होने और नए विमानों के जुड़ने से बढ़ी हुई वॉल्यूम के कारण एयरलाइन की आय में 15 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है.

ग्रामीण मांग में सुधार आया है

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण मांग में वृद्धि ने एफएमसीजी क्षेत्र की वॉल्यूम वृद्धि को बढ़ावा दिया और इससे ट्रैक्टर क्षेत्र में आय वृद्धि दर 17 फीसदी रही है. खाद्य मंहगाई में नरमी, अनुकूल मानसून और रबी फसलों की अच्छी कटाई के मौसम ने ग्रामीण मांग में फिर से तेजी लाने में योगदान दिया. कम परिचालन व्यय के कारण कम्युनिकेशन सर्विसेज कंपनियों के मार्जिन में वार्षिक आधार पर 290-320 आधार अंकों की वृद्धि की संभावना है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top