Uncategorized

एक खबर से 3% तक उछला ये Stock! 2 साल में 200% से ज्यादा दे चुका है रिटर्न, रखें नजर | Zee Business

एक खबर से 3% तक उछला ये Stock! 2 साल में 200% से ज्यादा दे चुका है रिटर्न, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on July 28, 2025 14:38, PM by

 

Amber Enterprises India: कमजोर बाजार में BSE 500 में शामिल हाउसहोल्ड अप्लायंस व इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाले Amber Enterprises India के शेयर में सोमवार (28 जुलाई) को 3% फीसदी तक तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर ₹7476.25 पर पहुंच गया. स्टॉक में तेजी कंपनी द्वारा एक बड़ा अपडेट दिए जाने की वजह से आई. एम्बर ग्रुप (Amber Group) ने औद्योगिक स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली क्षेत्र में काम करने वाली इजराइल स्थित यूनिट्रोनिक्स में 400 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने की योजना की घोषणा की.

इजरायल की Unitronics को खरीदेगा एम्बर ग्रुप

एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, एम्बर ग्रुप (Amber Group) की सब्सिडियरी कंपनी आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने यूनिट्रोनिक्स की जारी और बकाया शेयर पूंजी का करीब 40.24% अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, एम्बर ग्रुप का एक हिस्सा है.

Amber Enterprises India 27.75 एनआईएस ( न्यू इजराइल शेकेल, इज़राइली मुद्रा) प्रति शेयर की दर से 56.24 लाख शेयर खरीदेगी, जो करीब 403.78 करोड़ रुपये यानी 15.608 करोड़ एनआईएस के बराबर होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सौदे के बाद भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में बने रहेंगे शानी 

शेयरधारकों के समझौते और प्रस्तावित अधिग्रहण के पूरा होने के बाद यूनिट्रोनिक्स के ज्वाइंट चेयरमैन हैम शानी के साथ मिलकर IL JIN के पास Unitronics में करीब 45.13% नियंत्रक हिस्सेदारी होगी. सौदे के बाद भी शानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में बने रहेंगे और एम्बर नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे.

कैश में होगा इस सौदे का भुगतान

एम्बर ग्रुप (Amber Group) के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा, यह रणनीतिक कदम एम्बर के इलेक्ट्रॉनिक प्रभाग, IL JIN के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है क्योंकि यह उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, दूरसंचार, मोटर वाहन, ऊर्जा मीटर और रक्षा से अपने सेगमेंट को वैश्विक पहुंच के साथ औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में विस्तारित करता है.

कंपनी के अनुसार, इस सौदे तहत भुगतान नकद किया जाएगा और उम्मीद है कि यह प्रभावी तिथि से 60 दिन के भीतर पूरा हो जाएगा.

शानी ने कहा, साझा दृष्टिकोण से प्रेरित, इस सहयोग का उद्देश्य शक्तिशाली तालमेल स्थापित करना और व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. एकजुट होकर, हमारा इरादा ग्रोथ को गति देना, क्षमताओं को बढ़ाना और अपने दल, साझेदारों व ग्राहकों सहित सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य सृजित करना है.

क्या करती है Unitronics?

Unitronics, औद्योगिक स्वचालन के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाती और बेचती है. इन उत्पादों को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे अलग-अलग उद्योगों व अनुप्रयोगों की विशेष जरूरतों को पूरा कर सकें. वहीं करीब 7,000 करोड़ रुपये का एम्बर ग्रुप उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक (EMS सहित), रेलवे उप-प्रणालियों और रक्षा क्षेत्रों में काम करता है.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

Duration Price Gain/Loss (Absolute Chg) Price Gain/Loss (Change %) Sensex (Change %)
1 Week -31.65 -0.42 -1.57
2 Weeks -196.80 -2.58 -1.64
1 Month 595.35 8.70 -3.75
3 Months 1067.45 16.75 0.86
6 Months 775.00 11.63 6.60
YTD -234.15 -3.05 3.06
1 Year 3060.15 69.86 -0.52
2 Years 5006.75 205.73 22.29
3 Years 4991.35 203.81 42.30
5 Years 5962.00 403.27 110.19
10 Years 194.65

Amber Enterprises India स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक महीने में यह 8.70% और 3 महीने में 16.75% तक बढ़ चुका है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 3% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 70%, 2 साल में 206% और 5 साल में 403% का रिटर्न दिया है.

स्टॉक का 52 वीक हाई 8,167.10 रुपये है, जो इसने 7 जनवरी 2025 को बनाया है. 52 वीक लो 3,965 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 25,210.26 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top