Last Updated on July 27, 2025 13:39, PM by Pawan
L&T Technology Services: BSE 200 में शामिल आईटी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) ने अमेरिकी वायरलेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ 60 मिलियन डॉलर के मल्टी-ईयर समझौते पर हस्ताक्षर किया है. यह एग्रीमेंट एडवांस्ड नेटवर्क सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एप्लीकेशन इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने पर केंद्रित है. शेयर वर्तमान में 4,227.30 रुपये पर है.
समझौते के तहत क्या करेगी कंपनी?
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी के तहत LTTS एडवांस नेटवर्क सॉफ्टवेयर विकास और एप्लिकेशन इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करेगा. समझौते की शर्तों के तहत, LTTS ग्राहक के नेटवर्क सॉफ्टवेयर ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंटीग्रेशन, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कार्यक्षमता परीक्षण सहित महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करेगा.
इसके अलावा, LTTS प्रोजेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन को और अधिक सहयोग और बेहतर बनाने के लिए अमेरिका में एक डिलीवरी सेंटर स्थापित करेगा. यह भागीदारी स्मार्ट वर्ल्ड कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के नेटवर्क में LTTS की क्षमताओं का फायदा उठाकर ग्राहक के लिए अत्याधुनिक इनोवेशन को बढ़ावा देगी.
क्या करती है LTTS?
बता दें कि L&T Technology Services (LTTS) इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सर्विसेज में एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की एक लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी, हम अलग-अलग उत्पादों और प्रक्रियाओं में डिज़ाइन, विकास, परीक्षण और रखरखाव सेवाएं प्रदान करती है.
23,600 से ज्यादा कर्मचारी
30 जून, 2025 तक, LTTS के 23 ग्लोबल डिजाइन सेंटर, 30 ग्लोबल सेल्स ऑफिस और 105 इनोवेशन लैब में 23,600 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं.
L&T Tech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा कि यह एग्रीमेंट टेलीकम्युनिकेशन लीडर के साथ कंपनी के संबंध को मजबूत करता है और नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन, नेटवर्क ऑटोमेशन और AI में उनके साझा विजन को दिखाता है. एंटरप्राइज़ 5G रोलआउट और टेलीकॉम इनोवेशंस में हमारी व्यापक विशेषज्ञता के साथ-साथ हमारे स्मार्ट वर्ल्ड कनेक्टिविटी समाधानों का फयादा उठाकर, हमें ग्राहक के रणनीतिक लक्ष्यों को पाने में योगदान करने पर गर्व है.
6 महीने में 22% टूटा स्टॉक
टेक कंपनी L&T Tech के शेयर का 52 वीक हाई 5,990 रुपये है और लो 3,855 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 44,798.57 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 4% और 6 महीने में 22% से ज्यादा गिर चुका है. इस साल शेयर में अब तक 10% और पिछले एक साल में 18% से ज्यादा टूटा है.
