Uncategorized

बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालें: SBI दे रहा बिना डेबिट कार्ड के नकदी निकालने की सुविधा; 6 स्टेप्स में जानें आसान प्रोसेस

बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालें:  SBI दे रहा बिना डेबिट कार्ड के नकदी निकालने की सुविधा; 6 स्टेप्स में जानें आसान प्रोसेस

Last Updated on July 27, 2025 15:05, PM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Withdraw Cash From SBI ATM Without Debit Card: YONO Cash 2025 Step by Step Guide

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर के 16,500 से ज्यादा SBI ATM पर यह सर्विस उपलब्ध है।

अगर आप अपने साथ डेबिट कार्ड ले जाना भूल गए हैं या आपको कार्ड चोरी होने का डर है तो भी आप बिना ATM कार्ड के भी सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं।

 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने YONO कैश के जरिए ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के ATM से नकदी निकालने की सुविधा दी है।

YONO कैश के जरिए आप न केवल SBI के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा 2019 में शुरू हुई और अब इसे और बेहतर बनाया गया है। देशभर के 16,500 से ज्यादा SBI ATM पर यह सर्विस उपलब्ध है।

YONO कैश के जरिए ATM से पैसे कैसे निकालें?

1. YONO SBI एप या YONO Lite एप में 6-डिजिट MPIN या यूजर ID/पासवर्ड से लॉगिन करें।

2. होमपेज पर ‘YONO पे’ में ‘YONO कैश’ टैब पर क्लिक करें।

3. ATM विकल्प चुनें और वह खाता चुनें, जिससे पैसे निकालने हैं।

4. जो अमाउंट आप निकलना चाहते हैं (500 से 10,000 रुपए) डालें और 6-डिजिट YONO कैश पिन बनाएं।

5. कन्फर्म करने पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर 6-डिजिट ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर मिलेगा, जो 4 घंटे तक वैलिड है।

6. नजदीकी SBI ATM पर जाएं, ‘YONO कैश’ विकल्प चुनें, ट्रांजैक्शन नंबर, राशि, और PIN डालें। ATM से नकदी निकल जाएगी। लेनदेन पूरा होने पर SMS और एप में नोटिफिकेशन मिलेगा।

UPI QR कैश से भी निकाल सकते हैं राशि

YONO एप में कैश विड्रॉल सेक्शन में जाएं, राशि डालें, और QR कोड जनरेट करें। UPI-सक्षम SBI ATM पर QR कोड स्कैन करें, UPI ID और PIN डालें, और नकदी निकालें।

ट्रांजैक्शन नंबर और PIN किसी के साथ शेयर न करें। अगर लेनदेन विफल हो, तो राशि 7 दिन में खाते में वापस आ जाएगी।

एक दिन में ₹20,000 की लिमिट

इस सुविधा के जरिए एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपए ही निकाले जा सकते हैं। एक ट्रांजेक्शन में अधिकतम 10,000 रुपए और न्यूनतम 500 रुपए निकाले जा सकते हैं। एप से ट्रांजैक्शन जनरेट करने के बाद 4 घंटे के लिए ही वैलिड होता है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top