Uncategorized

अमेरिका: ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में एक के बाद एक 11 लोगों पर चाकू से हमला, 6 की हालत नाजुक; संदिग्ध हिरासत में

अमेरिका: ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में एक के बाद एक 11 लोगों पर चाकू से हमला, 6 की हालत नाजुक; संदिग्ध हिरासत में

Last Updated on July 27, 2025 10:46, AM by

अमेरिका में मिशिगन स्टेट की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को एक व्यक्ति ने अचानक से कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इनमें से 6 की हालत गंभीर है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रैंड ट्रावर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

मुनसन हेल्थकेयर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि अस्पताल में 11 लोगों का इलाज किया जा रहा है। यह हॉस्पिटल उत्तरी मिशिगन में है। अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन के मुताबिक, सभी लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं। शनिवार देर रात तक 6 घायलों की हालत नाजुक थी और 5 की हालत गंभीर थी। चाकू के फोल्डिंग स्टाइल वाला होने का अनुमान है।

मिशिगन का ही रहने वाला है संदिग्ध व्यक्ति

मिशिगन स्टेट पुलिस का कहना है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। शेरिफ माइकल शीया के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति शायद मिशिगन का निवासी है। उन्होंने इस बारे में और जानकारी नहीं दी। मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘ट्रैवर्स सिटी से आई इस भयावह खबर को लेकर मैं लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के संपर्क में हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस क्रूर हिंसा से त्रस्त समुदाय के साथ हैं। मैं संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करने वाले फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स की आभारी हूं। मैं स्थिति पर कड़ी नजर रखूंगी।’

वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा कि वह जांच में लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों का सहयोग कर रही है। बयान में कहा गया कि इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। ट्रैवर्स सिटी, मिशिगन झील के तट पर स्थित एक पॉपुलर वैकेशन स्पॉट है। यह अपने चेरी फेस्टिवल, वाइनरी और लाइटहाउस के लिए प्रसिद्ध है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top