Markets

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on July 25, 2025 8:42, AM by

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 24 जुलाई निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 542.47 प्वाइंट्स यानी 0.66% की गिरावट के साथ 82,184.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 157.80 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे, कुछ के कल यानी शनिवार 25 जुलाई को आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, बैंक ऑफ बड़ौदा, आधार हाउसिंग फाइनेंस, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, लॉरस लैब्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, पेट्रोनेट एलएनजी, पूनावाला फिनकॉर्प, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शोभा और टाटा केमिकल्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगे।

26 जुलाई को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक, लोढ़ा डेवलपर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एफल 3आई, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, प्रीमियर एनर्जीज, एसबीएफसी फाइनेंस और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया कल यानी 26 जुलाई को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

eClerx Services Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईक्लर्कस सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26.4% बढ़कर ₹141.6 करोड़ और रेवेन्यू 19.5% उछलकर ₹934.6 करोड़ पर पहुंच गया।

eMudhra Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईमुद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39.4% बढ़कर ₹24.9 करोड़ और रेवेन्यू 59.3% उछलकर ₹147.3 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा ईमुद्रा की सब्सिडिरी ईमुद्रा इंक एआई साइबर फॉर्ज इंक, यूएसए की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Trident Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ट्राइडेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 89.8% बढ़कर ₹140 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2% फिसलकर ₹1,706.9 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टोरेंट पावर करीब $100 करोड़ में कर्ज समेत एलएंडटी के थर्मल बिजनेल यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जाइडस लाइफसाइंसेज, डिविस लैबोरेटरीज, एलआईसी, ल्यूपिन, जुबिलेंट इंग्रेविया, जुबिलेंट फार्मोवा, केईसी इंटरनेशनल, 3एम इंडिया, एबॉट इंडिया, एग्जो नोबेल इंडिया, अल्बर्ट डेविड, अरविंद, अरविंद स्मार्टस्पेसेस, एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज, बेम्को हाइड्रोलिक्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज, भारती हेग्जाकॉम, बीएन राठी सिक्योरिटीज, बॉम्बे साइकिल एंड मोटर एजेंसीज, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फ्लेक्स फूड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, जीएमएम फॉडलर, जीओसीएल कॉर्पोरेशन, एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स, आईसीआरए, किर्लोस्कर ब्रदर्स, केसॉल्व्स इंडिया, मफतलाल इंडस्ट्रीज, मुकंद, इन्फो एज (इंडिया), नेलकास्ट, निट्टा जिलेटिन इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी, ओरिएंट सीमेंट, प्रिसिजन वायर्स इंडिया, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज,जूलियन एग्रो इंफ्राटेक, सीलमैटिक इंडिया, श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स, स्टीलकास्ट, सुमितोमो केमिकल इंडिया, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, टिमकेन इंडिया, ट्रांसवर्ल्ड शिपिंग लाइन्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top