Uncategorized

Stocks to Buy: आज Ipca Labs और Canara Bank समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज Ipca Labs और Canara Bank समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on July 25, 2025 7:28, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.47 अंक लुढ़ककर 82,184.17 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 157.80 अंक फिसलकर 25,062.10 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स 543 अंक लुढ़क गया था। मुख्य रूप से प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट आई थी। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इस रफ्तार को बनाए नहीं रख सका और बाद में इसमें गिरावट आई थी। सेंसेक्स 542.47 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 82,184.17 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 679.42 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 157.80 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 25,062.10 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और टाइटन शामिल थीं।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Olectra Greentech, Vijaya Diagnostic, Rainbow Childrens, Ipca Labs, Canara Bank, Gravita India और JBM Auto हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Indian Energy Exchange, Coforge, Persistent System, Godfrey Philips, Nestle India, Reliance Power और Intellect Design के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top