Uncategorized

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी दिन Gift Nifty 120 अंक गिरा, FIIs की बिकवाली पड़ रही भारी | Zee Business

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी दिन Gift Nifty 120 अंक गिरा, FIIs की बिकवाली पड़ रही भारी | Zee Business

Last Updated on July 25, 2025 9:47, AM by

 

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (25 जुलाई) को बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 121 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही थी और ये 25,000 के नीचे आ गया था. हालांकि, अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी थी. नैस्डैक और S&P 500 ने कल फिर नए रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन डाओ 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था. कंपनियों के अच्छे नतीजों से डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था. निक्केई में 200 अंकों की गिरावट थी.

कल की गिरावट में FIIs ने लगातार चौथे दिन बेचा था. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 3080 करोड़ की नेट बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार चौदहवें दिन जारी खरीदारी में 2600 करोड़ रुपए बाजार में डाले थे.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर, डाओ 316 अंक गिरा

 

    • FIIs लगातार चौथे दिन बेचे, DIIs 14 दिनों से खरीदार

 

    • सोने की चमक फीकी, कच्चा तेल $69 के ऊपर पहुंचा

 

    • IT कंपनियां भारतीयों को नहीं, अमेरिकियों को दें नौकरी: ट्रंप

 

    • नतीजे: Bajaj Fin मिलाजुला, Mphasis और REC अच्छे

 

    • नतीजे: KFIN Tech, Cyient, Phoenix Mills कमजोर

 

    • निफ्टी में Shriram Fin, Bajaj Finserv, Cipla के नतीजे आएंगे

 

    • वायदा में SAIL, BoB, Laurus Lab समेत 8 नतीजे आएंगे

 

कमोडिटी बाजार में सोना 30 डॉलर गिरकर 3370 डॉलर के नीचे तो चांदी 39 डॉलर पर सुस्त था. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए फिसलकर 98,800 के नीचे तो चांदी 600 रुपए गिरकर 1 लाख 15 हजार के पास बंद हुई. कच्चा तेल 3 दिनों की नरमी के बाद 1% चढ़कर 69 डॉलर के ऊपर पहुंचा था.

Q1 Results Updates 

जून तिमाही में Bajaj Finance के नतीजे मिले-जुले रहे. Mphasis, IEX और REC ने पेश किए अच्छे नतीजे तो KFIN Tech और Cyient, Phoenix Mills का कमजोर प्रदर्शन दिखा. आज निफ्टी में Shriram Finance, Bajaj Finserv और Cipla के नतीजे आएंगे. F&O में SAIL, BoB, Laurus Lab, SBI Card और Poonawalla समेत 8 नतीजे जारी होंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top