Last Updated on July 25, 2025 23:09, PM by Pawan
SAIL Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न पीएसयू और देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद दमदार नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 800 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है. यही नहीं, रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने ग्रोथ दर्ज है. हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही के मुकाबले इन सभी मोचर्चों पर गिरावट आई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेल का शेयर 4 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है.
810% बढ़ा महारत्न पीएसयू का नेट प्रॉफिट
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 810 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 744.58 करोड़ रहा है.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 81.78 करोड़ रुपए था. वहीं, महारत्न पीएसयू का रेवेन्यू 30 जून को खत्म हुई तिमाही में साल-दर- साल 8 फीसदी बढ़कर 25921.76 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल की समान अवधि में यह 23,997.81 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की कुल आय 24,174.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 26083.90 करोड़ रुपए (YoY) रही.
EBITDA में 37% की मजबूत ग्रोथ, मार्जिन भी सुधरा
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में SAIL का कामकाजी मुनाफा 37 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 3,003.90 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,191.85 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन 9.07 फीसदी से सुधरकर इस तिमाही 11.52 फीसदी हो गया है. सेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश के मुताबिक कंपनी की ऑपरेशनल कैपिसिटी, अच्छा कैश फ्लो और बाजार में सेल्स वॉल्यूम में मजबूत बढ़ोतरी को दर्शाता है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
सेल का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4% या 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 130.65 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 4.24% या 5.77 अंक कमजोर होकर 130.40 रुपए पर बंद हुआ. महारत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 156.35 रुपए और 52 वीक लो 99.15 रुपए है. इस साल अब तक महारत्न पीएसयू के शेयर ने 15.47% और 6 महीने में 26.08% का रिटर्न दिया है. सालभर में सेल का शेयर 8.55% तक टूट चुका है
