Last Updated on July 25, 2025 11:49, AM by
REC Share Price: आरईसी का शेयर आज फोकस में है। कंपनी के Q1 नतीजे अच्छे रहे। इसका नेट प्रॉफिट और एनआईआई दोनों बढ़ा। कंपनी ने 4.6 रुपये/शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी की NII सालाना आधार पर उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ी। इसका PPOP 4.8% बढ़ा जो कि अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई है। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये रही। कंपनी के एक NPA TRN एनर्जी के रिजोल्यूशन से 270 करोड़ रुपये का राइटबैक मिला है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। यूबीएस ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।
आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.45 बजे के करीब 1.09 फीसदी या 3.85 रुपये गिर कर 400.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
यूबीएस ने आरईसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 550 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से बेहतर नजर आया। सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 10.4% रही और डिस्बर्समेंट 36.3% बढ़ा। मजबूत RoA/RoE ग्रोथ 2.9%/23% पर नजर आई है।
सीएलएसए ने इस पीएसयू स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1FY26 में मुनाफा अनुमान से 4% ज्यादा नजर आया। इसकी लोन ग्रोथ गाइडेंस से कमजोर रह कर 10% पर रही। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने आरईसी पर कहा कि सालाना आधार पर Q1FY26 में मुनाफा 29% बढ़ गया। जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। प्रोविजन रिवर्सल और NII बढ़ने से इसको सपोर्ट मिला। Q1 में NIM 3.9% पर रही जो कि अनुमान से ज्यादा देखने को मिली। इसका Y डिस्बर्समेंट 36% बढ़ा, डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट से सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 485 रुपये तय किया है।
(