Last Updated on July 25, 2025 18:21, PM by Pawan
Bharat Dynamics Order: सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) को देश की रक्षा क्षेत्र की कंपनी आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) से लगभग ₹809 करोड़ का एक अहम ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) की आपूर्ति के लिए दिया गया है और इसे अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा.
कंपनी ने जानकारी दी है कि यह अनुबंध देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसके शर्तों और तकनीकी पहलुओं को गोपनीय रखा गया है. यह डील पूरी तरह घरेलू स्तर पर हुई है और इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय भागीदारी नहीं है. इस ऑर्डर की कुल बाजार कीमत ₹809 करोड़ (ग्रॉस) है, जो भारत डायनामिक्स की पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक में और इजाफा करती है. तीन सालों में पूरा होने वाला यह सौदा कंपनी के लॉन्ग टर्म रेवेन्यू की स्थिरता और उत्पादन क्षमता को और मज़बूत करता है.
Bharat Dynamics Limited के बारे में
BDL की स्थापना वर्ष 1970 में की गई थी. यह कंपनी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है और मुख्य रूप से मिसाइल सिस्टम, गोला-बारूद और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है.
शेयर में गिरावट जारी
शुक्रवार BDL के शेयरों में थोड़ी नरमी देखी गई. कंपनी का शेयर ₹1658.80 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में ₹39.00 या 2.30% की गिरावट दर्शाता है. इसका 52-वीक हाई ₹2,096.00 और लो ₹897.15 रहा है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर हिस्सेदारी 74.93% पर है और पब्लिक हिस्सेदारी 25.07% पर है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹60,854 करोड़ से अधिक है और यह BSE 500 इंडेक्स में शामिल है. पिछले तीन वर्षों में BDL के शेयरों ने 361% से अधिक रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 1 महीने से शेयर में गिरावट जारी है. 1 महीने में शेयर 8% की गिरावट है. दो हफ्तों में 10% की गिरावट आई है. लेकिन पिछले 3 महीनों में शेयर 17% और 6 महीनों में 33% की तेजी आई है. 1 महीनों में शेयर 17% ऊपर है. वहीं, 5 सालों में इसमें 772% का रिटर्न मिला है.
