Last Updated on July 25, 2025 22:01, PM by Pawan
Bank of Baroda ने इस साल अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में 4,541 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल इसी समय बैंक का प्रॉफिट 4,458 करोड़ रुपए था. यानी इस बार प्रॉफिट करीब 1.9% बढ़ा है. भले ही प्रॉफिट ज्यादा नहीं बढ़ा हो, लेकिन बैंक की दूसरी कमाई और लोन में अच्छी तेजी देखने को मिली है.
ब्याज के अलावा कमाई ने संभाला मोर्चा
बैंक ने इस तिमाही में 8,236 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया है, जो कि पिछले साल से 15% ज्यादा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रही बैंक को मिलने वाली दूसरी कमाई, यानी वो कमाई जो ब्याज से अलग होती है, जैसे फीस, सर्विस चार्ज, एक्सचेंज या निवेश से मिलने वाली इनकम. यह कमाई इस बार 88% बढ़कर 4,675 करोड़ रुपए पहुंच गई.
ब्याज से होने वाली आमदनी में थोड़ी गिरावट
इस तिमाही में बैंक को लोन पर ब्याज से जो कमाई हुई, वो 11,435 करोड़ रुपए रही. ये पिछले साल के मुकाबले करीब 1.4% कम है. यानी बैंक को सीधे लोन से कम कमाई हुई, लेकिन दूसरी कमाई ने उस नुकसान की भरपाई कर दी.
बैंक के खराब लोन भी हुए कम
Bank of Baroda ने खराब लोन यानी NPA को काबू में रखने में अच्छी कामयाबी हासिल की है. बैंक के कुल खराब लोन अब घटकर 2.28% रह गए हैं, जबकि पिछले साल ये 2.88% थे. वहीं, जो लोन पूरी तरह डूब चुके हैं, वो भी अब सिर्फ 0.60% रह गए हैं. इसका मतलब है कि बैंक अब पहले से ज्यादा मजबूत और सुरक्षित तरीके से काम कर रहा है.
लोन और जमा में अच्छी बढ़त
बैंक ने देश में दिए गए लोन में 12.4% की बढ़त दर्ज की है और ये अब करीब 9.91 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं. अगर भारत के बाहर भी बैंक के काम को जोड़ लें, तो कुल लोन करीब 12.07 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. बैंक का कुल बिजनेस अब बढ़कर 26.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल से काफी ज्यादा है.
