Last Updated on July 25, 2025 16:27, PM by
Laurus Labs Q1 Results: फार्मा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी लॉरस लैब्स ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है.1QFY26 में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 31%, नेट प्रॉफिट में 1154%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 127% का ग्रोथ दर्ज किया गया. बाजार बंद होने से ठीक पहले कंपनी ने रिजल्ट जारी किया और यह शेयर हफ्ते के लास्ट सेशन में 0.35% की तेजी के साथ 838 रुपए (Laurus Labs Share Price) पर बंद हुआ.
Laurus Labs Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Laurus Labs का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31% उछाल के साथ 1570 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस मार्जिन 55.1% से बढ़कर 59.4% रहा. EBITDA मार्जिन 14.3% से बढ़कर 24.8% रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA127% उछाल के साथ 389 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1144% उछाल के साथ 224 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 1154% उछाल के साथ 163 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1400% उछाल के साथ 3 रुपए प्रति शेयर रह