Uncategorized

खबरों के दम पर फोकस में होंगे ये दो Realty Stocks,एक ने दिया 23% रिटर्न, दूसरा 18% डूबा! Q1 में उछला मुनाफा

खबरों के दम पर फोकस में होंगे ये दो Realty Stocks,एक ने दिया 23% रिटर्न, दूसरा 18% डूबा! Q1 में उछला मुनाफा

Last Updated on July 25, 2025 2:33, AM by Pawan

 

Realty Companies Q1 Results: देश के रियल एस्टेट सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड और द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने दमदार नतीजों की घोषणा कर दी है. दोनों ही कंपनियों के मुनाफे में उछाल दर्ज किया गया है. जहां अजमेरा रियल्टी का मुनाफा 20 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, कंपनी ने पांच साल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है. दूसरी तरफ द फीनिक्स मिल लिमिटेड के मुनाफे में साढ़े तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई. नतीजों के दिन अजमेरा रियल्टी का शेयर सपाट बंद हुआ. फीनिक्स मिल लिमिटेड के शेयर में हल्की गिरावट दर्ज हुई है.

32% बढ़ी अजमेरा रियल्टी की इनकम

अजेमेरा रियल्टी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 32 फीसदी बढ़कर 260 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 196 करोड़ रुपए थी. रियल्टी कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 33 करोड़ रुपए से बढ़कर 39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. यही नहीं कंपनी ने अपने कर्ज में छह फीसदी की कमी की है. साथ ही कैश फ्लो मजबूत हुआ है. रियल्टी कंपनी का कामकाजी मुनाफा अप्रैल से जून तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 79 करोड़ रुपए रहा. वहीं, मार्जिन 30.6 फीसदी रहा.

रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में आया उछाल

द फीनिक्स मिल्स की रेगुलेटर फाइलिंग के मुताबिक अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 954 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 904.14 करोड़ रुपए था. रियल्टी कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.5 फीसदी बढ़कर 240.7 करोड़ रुपए रहा है. यही नहीं, कंपनी ने अपनी एक अहम सब्सिडियरी, आइलैंड स्टार मॉल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (ISMDPL) में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. इसके बाद ISMDL फीनिक्स मॉल की 100 फीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी.

कैसा रहा रियल्टी स्टॉक्स का हाल

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान अजमेरा रियल्टी का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र में 0.41% या 3.65 अंकों की तेजी के साथ 896.15 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,224.90 रुपए और 52 वीक लो 609.55 रुपए है. सालभर में अजमेरा रियल्टी के शेयर ने 23% का रिटर्न दिया है. फीनिक्स मिल का शेयर 0.33% या 4.80 अंकों की गिरावट के साथ 1,448.90 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,968 रुपए और 52 वीक लो 1,338.05 रुपए है. कंपनी का शेयर सालभर में 18.72% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top