Markets

Wipro Share Price: विप्रो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Wipro Share Price: विप्रो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on July 24, 2025 22:53, PM by Pawan

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) को सऊदी अरब की सरकारी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी National Grid SA से एक बड़ा और लंबा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत विप्रो कंपनी के मीटर डेटा प्लेटफॉर्म को नया और आधुनिक बनाएगी। यह कॉन्ट्रैक्ट मल्टी-ईयर यानी कई साल का होगा।

विप्रो ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए एक स्मार्ट मीटर डेटा मैनेजमेंट (MDM) सिस्टम तैयार करेगी। इसमें सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट, इंस्टॉलेशन और बाद में सपोर्ट भी शामिल है। इसका मकसद ग्रिड को ज्यादा स्थिर और असरदार बनाना है।

क्या फायदा होगा इस तकनीक से?

इस स्मार्ट सिस्टम से फॉल्ट जल्दी पकड़ में आएंगे, मेंटेनेंस पहले से प्लान हो सकेगा और बिजली की खपत को बेहतर तरीके से ट्रैक किया जा सकेगा। इससे नेशनल ग्रिड SA ऑपरेशन में खर्च घटा सकेगी, बिजली कटौती कम होगी और लोगों को बेहतर सर्विस मिलेगी।

विप्रो के तिमाही नतीजे भी मजबूत

विप्रो ने जून तिमाही के नतीजे 17 जुलाई को जारी किए थे। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2% घटा, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक रहा। इस दौरान मार्जिन बढ़कर 17.5% पहुंच गया और कुल बुकिंग 24% बढ़कर $4,971 मिलियन रही। नतीजों के बाद वॉल स्ट्रीट पर विप्रो के ADR शेयर करीब 4% चढ़े थे।

ब्रोकरेज हाउस का रुख

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने कहा कि तिमाही नतीजे ठीक रहे हैं और आगे भी कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है। फर्म ने ‘equal-weight’ रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस ₹265 से बढ़ाकर ₹285 कर दिया है।

विप्रो के शेयरों का हाल

विप्रो के शेयर गुरुवार को 0.31% की बढ़त के साथ ₹262.20 पर बंद हुए। पिछले 1 साल में स्टॉक 4.86% ऊपर गया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयर 12.69% नीचे आया है। विप्रो का मार्केट कैप 2.74 लाख करोड़ रुपये है।

विप्रो का बिजनेस क्या है?

विप्रो भारत की एक अग्रणी IT यानी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह दुनियाभर के क्लाइंट्स को IT सर्विसेज, कंसल्टिंग, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और क्लाउड सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है।

विप्रो बैंकिंग, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और एनर्जी जैसे कई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देती है। विप्रो का फोकस खास तौर पर ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसी उभरती टेक्नोलॉजीज पर है। इससे यह ग्लोबल लेवल पर कॉम्पिटिशन में बनी रहती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top