Markets

Stocks to Watch Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Stocks to Watch Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Last Updated on July 24, 2025 11:50, AM by

Stocks to Watch Today – नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों बजाज फाइनेंस, नेस्ले और SBI लाइफ के रिजल्ट आएंगे। बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 17% तो NII में 22% से ज्यादा का उछाल संभव है। इसके साथ ही केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Infosys और Thyrocare सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है

3) DR REDDYS LABORATORIES (RED)

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,392 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,418 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 7,696 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,572 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 2,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,173 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 27.7% से घटकर 25.3% रही

इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर ने मार्केट कपलिंग का फैसला किया। बिजली की कीमतें एक जैसी रखने के लिए फैसला किया। जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग लागू होगी

5) UNITED SPIRITS (GREEN)

भारत और UK के बीच जल्द FTA होने की उम्मीद है। स्कॉच व्हिस्की, जिन पर टैरिफ 150% से घटकर 75% हो जाएगा

आशीष चतुर्वेदी की टीम

बर्नस्टीन की इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और लक्ष्य 9790 रुपये/शेयर दिया है

2) 360 one wealth (GREEN)

बर्नस्टीन की इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और लक्ष्य 1410 रुपये/शेयर दिया है

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 115 करोड़ रुपये से बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,885 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,297 करोड़ रुपये रही।

बैंक की कुल 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। डेट सिक्योरिटी के जरिए बैंक 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

Q1 में मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 38 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 27% से बढ़कर 30% हु

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top