Last Updated on July 24, 2025 9:31, AM by Pawan
Infosys Share Price: आज IT कंपनियों पर बाजार का फोकस रहेगा। दिग्गज इंफोसिस के पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे रहे। डॉलर रेवेन्यू में साढ़े चार परसेंट की बढ़त नजर आई। हालांकि मार्जिन में हल्की कमजोरी देखने को मिली। वहीं कंपनी ने FY26 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड बढ़ाया। कॉन्स्टैंट करेसी रेवन्यू ग्रोथ 2.6% रही। FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड भी बढ़ाया। इंफोसिस का ADR एक परसेंट चढ़कर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों ने इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।
MORGAN STANLEY ON INFOSYS
मॉर्गन स्टैनली ने इंफोसिस पर राय देते हुए कहा कि दूसरी आईटी कंपनियों के मुकाबले इस कंपनी के संतुलित नतीजे देखने को मिले हैं। FY26 में कंपनी रेवेन्यू का ऊपरी गाइडेंस हासिल कर सकती है। छोटी अवधि में री-रेटिंग के लिए खास ट्रिगर नहीं है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1700 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने इंफोसिस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उनका कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर अच्छे रहे हैं। 2.6% के साथ उम्मीद से बेहतर CC रेवेन्यू ग्रोथ नजर आई है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1861 रुपये तय किया है
बर्नस्टीन का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे सॉलिड रहे हैं। रेवेन्यू और ऑर्डरबुक उम्मीद से बेहतर देखने को मिली। Gen AI में कंपनी की स्थिति अच्छी रही। ये ग्रोथ लीडर्स साबित हो सकता है। कंपनी के शेयर का वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1820 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )